रविवार, 27 सितंबर 2015

क्या रणबीर का बनेगा तमाशा ।

क्या रणबीर का बनेगा तमाशा




वैसे तो रणबीर उस खानदान  को बिलोंग करते हैं ,जिसने  मूवी इंडिस्ट्री को इंडिया में शुरू किया था ,पर आफ्टर बैक तो बैक फ्लॉप्स देने के बाद रणबीर को इस बात का एहसास तो हो ही गया होगा की ,दर्शकों को इस  बात से कोई नहीं फर्क पड़ता की आप कौन से खानदान  से हो, वो तो बस इंटरटेनमेंट चाहते हैं ,






अब तो रणबीर को भी अपने आने वाली फिल्मों से कुछ ज्यादा  ही उम्मीद होगी ,और काफी हद तक तमाशा का ट्रेलर  देख कर लगता है की उन्होंने अपने काम पर खूब मेहनत  की है ,इम्तियाज़ अली ने फिर से दीपिका और रणबीर के पुराने रीलेशन को भुनाने की कोशिश  की है ,और इसमे वो काफी हद तक सफल होते नजर आ रहे हैं ,


रॉय ,और बॉम्बे वैलवेट में रणबीर ने दशकों  को काफी निराश किया है ,और उसका रिजल्ट भी उनके सामने है ,
तमाशा काफी अच्छी मूवी लग रही है पर पिछले परफॉरमेंस को देखते हुए लगता है की लोग रणबीर को नहीं दीपिका को देखने थियेटर  तक आएंगे ,







रणवीर की लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद ,रणबीर के स्टारडम पर भी खतरा हो सकता है ,जैसे  कुछ दिन पहले तक शाहिद कपूर  फेस कर रहे थे ,पर उन्हें अच्छा स्क्रिप्ट मिला और र राजकुमार के बाद उनका ग्राफ लगातार बढ़ा है ,

 पर रणबीर के फैंस  को चिंता करने की जरुरत  नहीं है , रणबीर ने अपनी पिछली गलतियों से सीखा है ,और उनके साथ काम कर रहे हैं , जो उनके फिल्म्स को क्राउड दिला  सके ,






और इस  मामले में रणबीर काफी लकी हैं कि उनके पास वुमन पावर है ,दीपिका के बाद रणबीर की "जग्गा  जासूस" आ रही है जिसमे कटरीना कैफ भी  उनके साथ हैं ,

अब तो रणबीर की नैया पार वुमन पावर ही लगा  सकती है ,और शायद उनकी एक्स और प्रेजेंट गर्लफ्रेंड भी यही चाहती  हैं ,की रणबीर की नईया पार  लग जाये ।

वैशे रणबीर को वुमन पावर के साथ अच्छी स्टोरी , प्रमोशन और गुड विशेस की भी जरुरत है , जो उनके फैंस हमेशा उनके लिए करते हैं ।



तमाशा की शूटिंग के दौरान रणबीर और दीपिका ने कोर्सिका में खूब मस्ती की है ,मस्ती की विडिओ आप भी देखिए ।



शनिवार, 29 अगस्त 2015

सैफ का केक खा गए करीना और अर्जुन ।

सैफ का केक खा गए करीना और अर्जुन । 



अर्जुन कपूर और करीना कपूर आपस में  खूब पार्टीज कर रहे हैं , और इससे नवाब सैफ को भी कोई आपत्ति नहीं है ।  बहरहाल सैफ ने ही दोनों के लिए केक भी बनायीं । अर्जुन कहते हैं की हमने खूब मस्ती की और अब मैं  करीना के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी सहज FEEL कर  रहा हूँ । इसे आर बाल्की  डायरेक्ट कर रहे हैं ,




"की एंड का " फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में आर बालिकी  के फेवरेट अमिताभ बच्चन  भी दिखाई देंगे । अमिताभ के साथ बाल्की ने अपने तीनो फिल्मो में काम किया है "चीनी कम " पा " एंड  शमितभ । पहली बार आर बाल्की  ने अर्जुन और करीना के साथ काम कर रहे हैं । करीना भी मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं < अर्जुन और करीना पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं ।


बुधवार, 26 अगस्त 2015

कटरीना के साथ एक नयी प्रेम कहानी -सिद्धार्थ मल्होत्रा


कटरीना के साथ एक नयी  प्रेम कहानी -सिद्धार्थ मल्होत्रा 

सिद्धार्थ मल्होत्रा  अपनी अगली मूवी को लेकर काफी एक्सइटेड  है ,हो भी क्यूं  ना उनकी अगली मूवी कटरीना कैफ के साथ जो है,सिद्धार्थ बताते हैं की यह मूवी एक unique लव स्टोरी होगी ,और इसकी  शूटिंग इस हप्ते से शुरू हो जाएगी ।  अधिकांश मूवी की शूटिंग  UK में की जाएगी ।  "कल जिसने  देखा" सिद्धार्थ और कटरीना की  एक दूसरे के साथ पहली मूवी होगी ।


                                                    30 वर्ष के सिद्धार्थ 32  साल की कटरीना के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं ,उन्होंने बताया की उन्हें इस फिल्म में डिफ़्फरेंट  age प्ले  करने का मौका मिला है. और यही इस मूवी का X FACTOR होगा ,सिद्धार्थ अपने एक्शन ड्रामा ब्रदर्स के हिट होने से उत्साहित हैं और वह खुश हैं की उनका अगला प्रोजेक्ट एक लव स्टोरी है ।

         

                                                    सिद्धार्थ ने कहा की वे काफी rehearsals कर रहे हैं । और कटरीना के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर उत्साहित  हैं ,  उन्होंने कहा बहुत मजा आने वाला है यह एक लाइट लव स्टोरी होगी । 

सोमवार, 24 अगस्त 2015

आलिया के बिकनी सीन पे भारी सिंग इस ब्लिंग ।

आलिया  के बिकनी सीन पे भारी  सिंग इस ब्लिंग । 

शानदार का ट्रेलर रिलीज़  हो गया है ,वैसे  तो लोग इसे  youtube  पे बहुत ज्यादा  देख रहे हैं ,पर मूवी के ट्रेलर में आलिया के बिकनी सीन के अलावा कुछ भी इंट्रेस्टिंग देखने को नहीं मिला ,पंकज कपूर की बाकि मूवीज की तराह ही इसका  कांसेप्ट भी पकाऊ और बोरिंग लग रहा है.




इसी  बीच अक्षय कुमार की "सिंग इस ब्लिंग" का भी ट्रेलर लॉन्च हुआ । सिंह इस ब्लिंग का कांसेप्ट बहुत ही अच्छा लग रहा है है साथ ही उसका प्रेजेंटेशन भी बहुत अच्छी लग रही है … यह फिल्म प्रभुदेवा की बाकि की फिल्मो की तरह ही रोमांटिक कॉमेडी है।






   






एमी जैकशन का बिकनी सीन ,आलिया के बिकनी सीन पर भारी   पड़ता नजर आ रहा है। अब ये तो दर्शकों को  फैसला  करना है की उन्हें कौन सी  मूवी ज्यादा  अच्छी लगती है, और कौन सी मूवी दर्शकों को सिनेमा घरों तक खीच पाती है





शाहिद  कपूर का करियर डूबते सूरज की तरह हो गया था।  पर र राजकुमार और हैदर के बाद लगा की अब उनका करियर ग्राफ फिर से ऊपर चढ़ रहा है पर शानदार का ट्रेलर देखने के बाद लगता है की शाहिद  को अपने स्टारडम से कुछ ज्यादा  लगाव नहीं है ,




क्यूंकि  मूवी के सक्सेस उसके  प्रमोशन और ट्रेलर पर डिपेंड  करता है ,प्रमोशन तो बहुत अच्छा हो रहा है पर ट्रेलर कही से भी अच्छी  नहीं लग रही  है. 
वहीँ "सिंग इस ब्लिंग" दोनों ही सेक्शन में बाजी  मारती नजर आ रही है ।
वैसे दोनों हो फिल्मो की रिलीज़ डेट्स में काफी डिफरेंस है ,दोनों एक दूसरे के मार्किट को प्रभावित नहीं कर पाएंगे । 

शनिवार, 15 अगस्त 2015

"मांझी ' the मॉउंटेन मैन,हुई लिक,१०० करोड़ कमानी की उमीद पर फिरा पानी ।

"मांझी ' the  मॉउंटेन मैन,हुई लिक,१०० करोड़ कमानी की उमीद पर फिरा पानी । 

जिस तरह से मूवी का  परमोशन हो रही था  उस से लग रहा था की मांझी ,कम बज़ट होने के बाद भी १०० करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।




नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज एक ब्रांड बन चुके हैं ,उनकी एक्टिंग स्किल्स के बारे में सब जानने लगे हैं.  मांझी एक रियल स्टोरी बेस्ड मूवी है ,जिसमे माझी नाम के एक व्यक्ति की  स्टोरी है ,जिसने पहाड़ों का सीना चिर कर रास्ता बनाया था ।


\



मांझी में नवाज़ुद्दीन की एक्टिंग स्किल्स को देखने के लिए भीड़ जुटने की उमीद थी पर उस से पहले ही मूवी के लिक होने की खबरे  आ रही है । 





इ स  मूवी को केतन मेहता ने डायरेक्ट किया है , इसमें शिल्पा आप्टे ने माझी की पत्नी का रोल अदा किया है ,




माझी एक लो बज़ट की फिल्म है ,इसके बावजूद भी माझी को देखने एक बड़ी भीड़ की उमीद की जा सकती है ,नवाज़ुद्दीन ने पहले ही कहा है की साल में उनकी बड़े बैनर के साथ साथ लो बज़ट की मूवी भी आती  रहेगी । 
आज कल माझी के डायलॉग सबकी जुबान पर सुनाई देने लगा है ,
"बहुत अकड़ है न रे तुम्हारे में "
,माझी का ट्रेलर भी काफी अच्छी लग रही ,माझी से हम एक एक अच्छी मूवी के साथ साथ १०० करोड़ क्लब में शामिल होने की उमीद कर सकते हैं । 

मंगलवार, 14 जुलाई 2015

WELCOME BACK

डिरेक्टर अनीश बज्मी अपनी नयी फिल्म वैलकम बैक की शूटिंग में लगे हैं ,हल ही में फिल्म का एक सांग शूट हुआ  शूटिंग की  कुछ पिक्स आप भी देखिये -  at Hotel Imperial Palace in Andheri, a western suburb of Mumbai.


                                         जॉन  इब्राहम इस सांग  में श्रुत्ति को  इम्प्रेस करते हुए दिखेंगे ।  



                                   
                                   मैचिंग ड्रेस एंड शूज में श्रुत्ति बहुत ही खूबसूरत लग रही थी ।





                                       इस सांग को गणेश अच्चार्य ने कोरिओग्राफ किया है




 नाना वेलकम की तरह ही वेलकम बैक में भी दिखेंगे ,साथ ही इसकी तीसरी  सीरीज  वेलकम टू  जंगल में भी दिखेंगे ,जॉन और नाना पहले भी टेक्सी नंबर 9211  में साथ काम कर चुके हैं 

मंगलवार, 7 जुलाई 2015

चौदह बॉयज और सोलह गर्ल्स की प्रेम कहानी पर सनी लियॉन का तड़का । स्प्लिट्सविला 8

चौदह बॉयज और सोलह गर्ल्स की प्रेम कहानी पर सनी लियॉन का तड़का । स्प्लिट्सविला 8 

स्प्लिट्स विला  8  MTV पर शुरू  हो गया है ,उसके दो एपिसोड भी दिखाए जा चुके हैं ,इस बार चौदह बॉयज और सोलह गर्ल्स स्प्लिट्स विला में अपने प्यार को तलाशेंगे ।

निखिल चिन्नपा की जगह अब रणविजय  शो को होस्ट करेंगे ,साथ ही सनी लियॉन भी अपनी सेक्सी लुक के साथ शो में दिखाई देंगी ।

ईश बार शो को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए सात एशे कंटस्टेंट को लिया है ,जो पहले भी टेलीविजन पर आ चुके हैं ,
शो में बाकि के सात कंटेस्टेंट से इनका मुकाबला दिलचस्प होगा ।

सनी लियॉन और रणविजय की जोड़ी भी शो की  TRP  बढ़ाएगी ,वैशे रणविजय और सनी एक साथ काफी अच्छे लग रहे है। शो को अच्छी TRP मिल सकती  है ।


                                            स्पिलिट्स विला- की कुछ तस्वीरें  













बुधवार, 27 मई 2015

क्या आप इसे जानते हैं ये है इंडिया की तीसरी महिला जिसने जीता मिस वर्ल्ड का ताज तो कौन है जिसने जीता था पहली बार इंडिया के लिए ताज।



  • क्या आप जानते हैं।  हिंदुस्तान की अब तक पांच ब्यूटी क्वींस मिस वर्ल्ड रह चुकीचुकी हैं ,वैसे वैसे तो इंडिया और भी कई ब्यूटी स्पर्धाओं में अवॉर्ड जीत चूका है पर आज हम जानेंगे भारत के पांच विश्व सुंदरियों के बारे में। 


  • रीता  फरिआ -




रीता फारिया को  मिस वर्ल्ड  का  ख़िताब 1966  में मिला और वे मिस वर्ल्ड स्पर्धा शुरू होने के बाद से पहली महिला थी जिश्ने यह ख़िताब जीता था। 
                                                           रीता ने अपने मॉडलिंग की फिल्ड को छोड़ कर मेडिकल प्रेक्टिस करने लगी ,रीता फैमिना मिस इंडिया 1998  की जज भी रह चुकी हैं।, इसके  अलावा भी रीता कई बाहर बार मिस वर्ल्ड ख़िताब की भी जज रह चुकी है 1976 की  मिस वर्ल्ड  स्पर्धा की जज भी  रह चुकी हैं जो लंडन में हुआ था ,जिसमे कैंडी ब्रेक स्पेयर को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला। रीता इस ताज को जीतने वाली पहली एशियाई महिला भी थी ,









  • ऐश्वर्या राय-




     ऐश्वर्या  रॉय इंडिया की सबसे ज्यादा  फेमस ब्यूटी क्वीन में से  ए क  है ,ऐश मिस इंडिया पेजेंट की रनर उप रह चुकी हैं ,
 रीता के बाद 1994 में ऐश्वर्या ने इस ख़िताब पर कहबजा जमाया,ऐश इंडिया की जानी मानी  फिल्म एक्ट्रेस हैं

उन्होंने कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है  और आधा दर्जन से भी अधिक अवार्ड्स जीते हैं ,

ऐश इंटरनेशनल फेस हैं ,और अभी ही वो कांन्स से हो कर आई हैं जहाँ उनकी परिधानों की तारीफ हुई है। 



  • डायना हेडेन 




डायना हेडेन भारत की तीसरी मिस वर्ल्ड जीतने वाली महिला हैं,
रीता फरिया और ऐश के बाद डायना  ने  फेमिना मिस इंडिया का ख़िताब  1997  में जीता और उसी साल उस्ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब भी अपने नाम किया।
                                                                       
                                        मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के साथ ही उन्हें 'मिस फोटोजेनिक' और 'मिस बीच वियर' के टाइटल भी मिले थे। वैसे, हर ब्यूटी क्वीन का सपना होता है कि वह बॉलीवुड में एंट्री ले। 

डायना के सिर मिस वर्ल्ड का ताज होने के बावजूद वे बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना सकी। लेकिन उनका एक सपना जरूर पूरा हुआ। उन्होंने सपने में देखा था कि उनकी शादी परियों की शादी जैसी हो। उनका ये सपना हकीकत में भी पूरा हुआ था।

दक्षिण अफ्रीकी की फिल्म 'ओथेलो' से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कई विदेशी फिल्मों में काम किया। हालांकि, बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें खास सफलता नहीं मिली। डायना ने 'अब बस' और 'तहजीब' नाम की दो हिंदी फिल्मों में काम किया है। 


 इसके अलावा, डायना ने एयरलाइन्स पर्सनल ट्रेनिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के फील्ड में भी काम किया है। उन्होंने 'ए ब्यूटीफुल गाइड' नामक बुक भी लिखी है। 



  • युक्ता मुखी-







युक्ता मुखी इंडिया की 4th  मिस वर्ल्ड हैं, युक्त ने मिस वर्ल्ड का ताज  दिसंबर 1999 में पहना था , जोकि के लंदन के ओणमपिया  थेटेर  में हुआ था। 

उष समय युक्ता सिर्फ 22  साल  थीं ,युक्ता ने भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन किया। 

।कुछ फिल्मे जिसमे युक्ता ने काम किया वो कुछ हद तक सफल भी रही पर युक्ता इंडिस्ट्री में कुछ खास  मुकाम नहीं बना पाई। 


  • प्रियंका चोपड़ा






प्रियंका चोपड़ा अब तक हुए मिस वर्ल्ड स्पर्धा में जितने वाली लास्ट महिला हैं, ये ख़िताब उन्होंने 2000  में जीता और तब स अब तक 15 इयर्स हो गए पर और कोई इस ताज को इंडिया नहीं ल पाया है,

प्रियंका ने मिस इंडिया वर्ल्ड में सेकंड  रही थी ,और फिर वो मिस वर्ल्ड   स्पर्धा में चली गई और जीता भी ,
प्रियंका ने हिंदी फिल्मों में अपना करियर शु रु किया और आज एक जानी मानि  फिल्म अभिनेत्री हैं। प्रियंका मिस वर्ल्ड क्क ताज अपने नाम करने वाली पांचवीं महिला हैं.  

आपको बता दें  की मिस वर्ल्ड अपने शुरुवाती समय में बिकनी शो या स्पर्धा हुआ करता था पर बाद में इसके लोकप्रियता को देखते हुए इसका नाम मिस वर्ल्ड कर दिया गया। 

write a comment below the comments box and win exiting prizes by CREATIVE O2.in



शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015

TOP-10 reachest person in India.


Its raining billionaires in India. For the first time, India is placed among the top three countries with the most number of billionaires in the world.
India beat Russia and the UK to win the third place with 97 billionaires, 27 more than 2014.
Reliance Industries' chairman Mukesh Ambani tops the Hurun list of richest Indians in 2015.

Meet the 10 richest Indians...
Mukesh Ambani
Chairman, Reliance Industries

Rank: 1
Wealth: $20 billion
Rise in wealth (YoY): 11%Global rank: 41



Dilip Shanghvi
Chairman, Sun Pharma
Rank: 2
Wealth: $17 billion
Rise in wealth (YoY): 26%Global rank: 53


Shapoorji Pallonji Mistry
Rank: 3
Wealth: $16 billion  Rise in wealth (YoY): 33%Global rank:  60


Azim Premji, chairman, Wipro

Rank: 4
Wealth: $14 billion  Rise in wealth (YoY): 4%Global rank:  74 .  


Shiv Nadar, chairman, HCL Technologies
Rank: 5
Wealth: $11 billion
Rise in wealth (YoY): nilGlobal rank: 104

Kumar Mangalam Birla, chairman, Aditya Birla Group
Rank: 6
Wealth: $10 billion
Rise in wealth (YoY):32%Global rank: 120

Sunil Mittal and family
Rank: 7
Wealth: $10 billionRise in wealth (YoY): 47%Global rank: 120


Anand Burman & family
Rank: 8
Wealth: $5.8 billion
Global rank: 120


Uday Kotak, executive vice chairman and managing director, Kotak Bank.
Rank: 9
Wealth: $5.4 billion
Rise in wealth (YoY): 20%Global rank: 218

Gautam Adani, chairman, Adani Group 
Rank: 10
Wealth: $20 billion
Rise in wealth (YoY): 26%Global rank: 240.

गुरुवार, 23 अप्रैल 2015