शनिवार, 29 अगस्त 2015

सैफ का केक खा गए करीना और अर्जुन ।

सैफ का केक खा गए करीना और अर्जुन । 



अर्जुन कपूर और करीना कपूर आपस में  खूब पार्टीज कर रहे हैं , और इससे नवाब सैफ को भी कोई आपत्ति नहीं है ।  बहरहाल सैफ ने ही दोनों के लिए केक भी बनायीं । अर्जुन कहते हैं की हमने खूब मस्ती की और अब मैं  करीना के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी सहज FEEL कर  रहा हूँ । इसे आर बाल्की  डायरेक्ट कर रहे हैं ,




"की एंड का " फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में आर बालिकी  के फेवरेट अमिताभ बच्चन  भी दिखाई देंगे । अमिताभ के साथ बाल्की ने अपने तीनो फिल्मो में काम किया है "चीनी कम " पा " एंड  शमितभ । पहली बार आर बाल्की  ने अर्जुन और करीना के साथ काम कर रहे हैं । करीना भी मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं < अर्जुन और करीना पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें