शनिवार, 15 अगस्त 2015

"मांझी ' the मॉउंटेन मैन,हुई लिक,१०० करोड़ कमानी की उमीद पर फिरा पानी ।

"मांझी ' the  मॉउंटेन मैन,हुई लिक,१०० करोड़ कमानी की उमीद पर फिरा पानी । 

जिस तरह से मूवी का  परमोशन हो रही था  उस से लग रहा था की मांझी ,कम बज़ट होने के बाद भी १०० करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।




नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज एक ब्रांड बन चुके हैं ,उनकी एक्टिंग स्किल्स के बारे में सब जानने लगे हैं.  मांझी एक रियल स्टोरी बेस्ड मूवी है ,जिसमे माझी नाम के एक व्यक्ति की  स्टोरी है ,जिसने पहाड़ों का सीना चिर कर रास्ता बनाया था ।


\



मांझी में नवाज़ुद्दीन की एक्टिंग स्किल्स को देखने के लिए भीड़ जुटने की उमीद थी पर उस से पहले ही मूवी के लिक होने की खबरे  आ रही है । 





इ स  मूवी को केतन मेहता ने डायरेक्ट किया है , इसमें शिल्पा आप्टे ने माझी की पत्नी का रोल अदा किया है ,




माझी एक लो बज़ट की फिल्म है ,इसके बावजूद भी माझी को देखने एक बड़ी भीड़ की उमीद की जा सकती है ,नवाज़ुद्दीन ने पहले ही कहा है की साल में उनकी बड़े बैनर के साथ साथ लो बज़ट की मूवी भी आती  रहेगी । 
आज कल माझी के डायलॉग सबकी जुबान पर सुनाई देने लगा है ,
"बहुत अकड़ है न रे तुम्हारे में "
,माझी का ट्रेलर भी काफी अच्छी लग रही ,माझी से हम एक एक अच्छी मूवी के साथ साथ १०० करोड़ क्लब में शामिल होने की उमीद कर सकते हैं । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें