आलिया के बिकनी सीन पे भारी सिंग इस ब्लिंग ।
शानदार का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है ,वैसे तो लोग इसे youtube पे बहुत ज्यादा देख रहे हैं ,पर मूवी के ट्रेलर में आलिया के बिकनी सीन के अलावा कुछ भी इंट्रेस्टिंग देखने को नहीं मिला ,पंकज कपूर की बाकि मूवीज की तराह ही इसका कांसेप्ट भी पकाऊ और बोरिंग लग रहा है.
इसी बीच अक्षय कुमार की "सिंग इस ब्लिंग" का भी ट्रेलर लॉन्च हुआ । सिंह इस ब्लिंग का कांसेप्ट बहुत ही अच्छा लग रहा है है साथ ही उसका प्रेजेंटेशन भी बहुत अच्छी लग रही है … यह फिल्म प्रभुदेवा की बाकि की फिल्मो की तरह ही रोमांटिक कॉमेडी है।
एमी जैकशन का बिकनी सीन ,आलिया के बिकनी सीन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। अब ये तो दर्शकों को फैसला करना है की उन्हें कौन सी मूवी ज्यादा अच्छी लगती है, और कौन सी मूवी दर्शकों को सिनेमा घरों तक खीच पाती है
शानदार का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है ,वैसे तो लोग इसे youtube पे बहुत ज्यादा देख रहे हैं ,पर मूवी के ट्रेलर में आलिया के बिकनी सीन के अलावा कुछ भी इंट्रेस्टिंग देखने को नहीं मिला ,पंकज कपूर की बाकि मूवीज की तराह ही इसका कांसेप्ट भी पकाऊ और बोरिंग लग रहा है.
इसी बीच अक्षय कुमार की "सिंग इस ब्लिंग" का भी ट्रेलर लॉन्च हुआ । सिंह इस ब्लिंग का कांसेप्ट बहुत ही अच्छा लग रहा है है साथ ही उसका प्रेजेंटेशन भी बहुत अच्छी लग रही है … यह फिल्म प्रभुदेवा की बाकि की फिल्मो की तरह ही रोमांटिक कॉमेडी है।
एमी जैकशन का बिकनी सीन ,आलिया के बिकनी सीन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। अब ये तो दर्शकों को फैसला करना है की उन्हें कौन सी मूवी ज्यादा अच्छी लगती है, और कौन सी मूवी दर्शकों को सिनेमा घरों तक खीच पाती है
शाहिद कपूर का करियर डूबते सूरज की तरह हो गया था। पर र राजकुमार और हैदर के बाद लगा की अब उनका करियर ग्राफ फिर से ऊपर चढ़ रहा है पर शानदार का ट्रेलर देखने के बाद लगता है की शाहिद को अपने स्टारडम से कुछ ज्यादा लगाव नहीं है ,
क्यूंकि मूवी के सक्सेस उसके प्रमोशन और ट्रेलर पर डिपेंड करता है ,प्रमोशन तो बहुत अच्छा हो रहा है पर ट्रेलर कही से भी अच्छी नहीं लग रही है.
वहीँ "सिंग इस ब्लिंग" दोनों ही सेक्शन में बाजी मारती नजर आ रही है ।
वैसे दोनों हो फिल्मो की रिलीज़ डेट्स में काफी डिफरेंस है ,दोनों एक दूसरे के मार्किट को प्रभावित नहीं कर पाएंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें