बुधवार, 26 अगस्त 2015

कटरीना के साथ एक नयी प्रेम कहानी -सिद्धार्थ मल्होत्रा


कटरीना के साथ एक नयी  प्रेम कहानी -सिद्धार्थ मल्होत्रा 

सिद्धार्थ मल्होत्रा  अपनी अगली मूवी को लेकर काफी एक्सइटेड  है ,हो भी क्यूं  ना उनकी अगली मूवी कटरीना कैफ के साथ जो है,सिद्धार्थ बताते हैं की यह मूवी एक unique लव स्टोरी होगी ,और इसकी  शूटिंग इस हप्ते से शुरू हो जाएगी ।  अधिकांश मूवी की शूटिंग  UK में की जाएगी ।  "कल जिसने  देखा" सिद्धार्थ और कटरीना की  एक दूसरे के साथ पहली मूवी होगी ।


                                                    30 वर्ष के सिद्धार्थ 32  साल की कटरीना के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं ,उन्होंने बताया की उन्हें इस फिल्म में डिफ़्फरेंट  age प्ले  करने का मौका मिला है. और यही इस मूवी का X FACTOR होगा ,सिद्धार्थ अपने एक्शन ड्रामा ब्रदर्स के हिट होने से उत्साहित हैं और वह खुश हैं की उनका अगला प्रोजेक्ट एक लव स्टोरी है ।

         

                                                    सिद्धार्थ ने कहा की वे काफी rehearsals कर रहे हैं । और कटरीना के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर उत्साहित  हैं ,  उन्होंने कहा बहुत मजा आने वाला है यह एक लाइट लव स्टोरी होगी । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें