- क्या आप जानते हैं। हिंदुस्तान की अब तक पांच ब्यूटी क्वींस मिस वर्ल्ड रह चुकीचुकी हैं ,वैसे वैसे तो इंडिया और भी कई ब्यूटी स्पर्धाओं में अवॉर्ड जीत चूका है पर आज हम जानेंगे भारत के पांच विश्व सुंदरियों के बारे में।
- रीता फरिआ -
रीता फारिया को मिस वर्ल्ड का ख़िताब 1966 में मिला और वे मिस वर्ल्ड स्पर्धा शुरू होने के बाद से पहली महिला थी जिश्ने यह ख़िताब जीता था।
रीता ने अपने मॉडलिंग की फिल्ड को छोड़ कर मेडिकल प्रेक्टिस करने लगी ,रीता फैमिना मिस इंडिया 1998 की जज भी रह चुकी हैं।, इसके अलावा भी रीता कई बाहर बार मिस वर्ल्ड ख़िताब की भी जज रह चुकी है 1976 की मिस वर्ल्ड स्पर्धा की जज भी रह चुकी हैं जो लंडन में हुआ था ,जिसमे कैंडी ब्रेक स्पेयर को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला। रीता इस ताज को जीतने वाली पहली एशियाई महिला भी थी ,
- ऐश्वर्या राय-
ऐश्वर्या रॉय इंडिया की सबसे ज्यादा फेमस ब्यूटी क्वीन में से ए क है ,ऐश मिस इंडिया पेजेंट की रनर उप रह चुकी हैं ,
रीता के बाद 1994 में ऐश्वर्या ने इस ख़िताब पर कहबजा जमाया,ऐश इंडिया की जानी मानी फिल्म एक्ट्रेस हैं
उन्होंने कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है और आधा दर्जन से भी अधिक अवार्ड्स जीते हैं ,
ऐश इंटरनेशनल फेस हैं ,और अभी ही वो कांन्स से हो कर आई हैं जहाँ उनकी परिधानों की तारीफ हुई है।
उन्होंने कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है और आधा दर्जन से भी अधिक अवार्ड्स जीते हैं ,
ऐश इंटरनेशनल फेस हैं ,और अभी ही वो कांन्स से हो कर आई हैं जहाँ उनकी परिधानों की तारीफ हुई है।
- डायना हेडेन
डायना हेडेन भारत की तीसरी मिस वर्ल्ड जीतने वाली महिला हैं,
रीता फरिया और ऐश के बाद डायना ने फेमिना मिस इंडिया का ख़िताब 1997 में जीता और उसी साल उस्ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब भी अपने नाम किया।मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के साथ ही उन्हें 'मिस फोटोजेनिक' और 'मिस बीच वियर' के टाइटल भी मिले थे। वैसे, हर ब्यूटी क्वीन का सपना होता है कि वह बॉलीवुड में एंट्री ले।
डायना के सिर मिस वर्ल्ड का ताज होने के बावजूद वे बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना सकी। लेकिन उनका एक सपना जरूर पूरा हुआ। उन्होंने सपने में देखा था कि उनकी शादी परियों की शादी जैसी हो। उनका ये सपना हकीकत में भी पूरा हुआ था।
दक्षिण अफ्रीकी की फिल्म 'ओथेलो' से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कई विदेशी फिल्मों में काम किया। हालांकि, बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें खास सफलता नहीं मिली। डायना ने 'अब बस' और 'तहजीब' नाम की दो हिंदी फिल्मों में काम किया है।
इसके अलावा, डायना ने एयरलाइन्स पर्सनल ट्रेनिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के फील्ड में भी काम किया है। उन्होंने 'ए ब्यूटीफुल गाइड' नामक बुक भी लिखी है।
- युक्ता मुखी-
युक्ता मुखी इंडिया की 4th मिस वर्ल्ड हैं, युक्त ने मिस वर्ल्ड का ताज दिसंबर 1999 में पहना था , जोकि के लंदन के ओणमपिया थेटेर में हुआ था।
उष समय युक्ता सिर्फ 22 साल थीं ,युक्ता ने भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन किया।
।कुछ फिल्मे जिसमे युक्ता ने काम किया वो कुछ हद तक सफल भी रही पर युक्ता इंडिस्ट्री में कुछ खास मुकाम नहीं बना पाई।
- प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा अब तक हुए मिस वर्ल्ड स्पर्धा में जितने वाली लास्ट महिला हैं, ये ख़िताब उन्होंने 2000 में जीता और तब स अब तक 15 इयर्स हो गए पर और कोई इस ताज को इंडिया नहीं ल पाया है,
प्रियंका ने मिस इंडिया वर्ल्ड में सेकंड रही थी ,और फिर वो मिस वर्ल्ड स्पर्धा में चली गई और जीता भी ,
प्रियंका ने हिंदी फिल्मों में अपना करियर शु रु किया और आज एक जानी मानि फिल्म अभिनेत्री हैं। प्रियंका मिस वर्ल्ड क्क ताज अपने नाम करने वाली पांचवीं महिला हैं.
आपको बता दें की मिस वर्ल्ड अपने शुरुवाती समय में बिकनी शो या स्पर्धा हुआ करता था पर बाद में इसके लोकप्रियता को देखते हुए इसका नाम मिस वर्ल्ड कर दिया गया।
lets comments guys!
जवाब देंहटाएं