मंगलवार, 7 जुलाई 2015

चौदह बॉयज और सोलह गर्ल्स की प्रेम कहानी पर सनी लियॉन का तड़का । स्प्लिट्सविला 8

चौदह बॉयज और सोलह गर्ल्स की प्रेम कहानी पर सनी लियॉन का तड़का । स्प्लिट्सविला 8 

स्प्लिट्स विला  8  MTV पर शुरू  हो गया है ,उसके दो एपिसोड भी दिखाए जा चुके हैं ,इस बार चौदह बॉयज और सोलह गर्ल्स स्प्लिट्स विला में अपने प्यार को तलाशेंगे ।

निखिल चिन्नपा की जगह अब रणविजय  शो को होस्ट करेंगे ,साथ ही सनी लियॉन भी अपनी सेक्सी लुक के साथ शो में दिखाई देंगी ।

ईश बार शो को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए सात एशे कंटस्टेंट को लिया है ,जो पहले भी टेलीविजन पर आ चुके हैं ,
शो में बाकि के सात कंटेस्टेंट से इनका मुकाबला दिलचस्प होगा ।

सनी लियॉन और रणविजय की जोड़ी भी शो की  TRP  बढ़ाएगी ,वैशे रणविजय और सनी एक साथ काफी अच्छे लग रहे है। शो को अच्छी TRP मिल सकती  है ।


                                            स्पिलिट्स विला- की कुछ तस्वीरें  













कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें