रविवार, 27 सितंबर 2015

क्या रणबीर का बनेगा तमाशा ।

क्या रणबीर का बनेगा तमाशा




वैसे तो रणबीर उस खानदान  को बिलोंग करते हैं ,जिसने  मूवी इंडिस्ट्री को इंडिया में शुरू किया था ,पर आफ्टर बैक तो बैक फ्लॉप्स देने के बाद रणबीर को इस बात का एहसास तो हो ही गया होगा की ,दर्शकों को इस  बात से कोई नहीं फर्क पड़ता की आप कौन से खानदान  से हो, वो तो बस इंटरटेनमेंट चाहते हैं ,






अब तो रणबीर को भी अपने आने वाली फिल्मों से कुछ ज्यादा  ही उम्मीद होगी ,और काफी हद तक तमाशा का ट्रेलर  देख कर लगता है की उन्होंने अपने काम पर खूब मेहनत  की है ,इम्तियाज़ अली ने फिर से दीपिका और रणबीर के पुराने रीलेशन को भुनाने की कोशिश  की है ,और इसमे वो काफी हद तक सफल होते नजर आ रहे हैं ,


रॉय ,और बॉम्बे वैलवेट में रणबीर ने दशकों  को काफी निराश किया है ,और उसका रिजल्ट भी उनके सामने है ,
तमाशा काफी अच्छी मूवी लग रही है पर पिछले परफॉरमेंस को देखते हुए लगता है की लोग रणबीर को नहीं दीपिका को देखने थियेटर  तक आएंगे ,







रणवीर की लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद ,रणबीर के स्टारडम पर भी खतरा हो सकता है ,जैसे  कुछ दिन पहले तक शाहिद कपूर  फेस कर रहे थे ,पर उन्हें अच्छा स्क्रिप्ट मिला और र राजकुमार के बाद उनका ग्राफ लगातार बढ़ा है ,

 पर रणबीर के फैंस  को चिंता करने की जरुरत  नहीं है , रणबीर ने अपनी पिछली गलतियों से सीखा है ,और उनके साथ काम कर रहे हैं , जो उनके फिल्म्स को क्राउड दिला  सके ,






और इस  मामले में रणबीर काफी लकी हैं कि उनके पास वुमन पावर है ,दीपिका के बाद रणबीर की "जग्गा  जासूस" आ रही है जिसमे कटरीना कैफ भी  उनके साथ हैं ,

अब तो रणबीर की नैया पार वुमन पावर ही लगा  सकती है ,और शायद उनकी एक्स और प्रेजेंट गर्लफ्रेंड भी यही चाहती  हैं ,की रणबीर की नईया पार  लग जाये ।

वैशे रणबीर को वुमन पावर के साथ अच्छी स्टोरी , प्रमोशन और गुड विशेस की भी जरुरत है , जो उनके फैंस हमेशा उनके लिए करते हैं ।



तमाशा की शूटिंग के दौरान रणबीर और दीपिका ने कोर्सिका में खूब मस्ती की है ,मस्ती की विडिओ आप भी देखिए ।



शनिवार, 29 अगस्त 2015

सैफ का केक खा गए करीना और अर्जुन ।

सैफ का केक खा गए करीना और अर्जुन । 



अर्जुन कपूर और करीना कपूर आपस में  खूब पार्टीज कर रहे हैं , और इससे नवाब सैफ को भी कोई आपत्ति नहीं है ।  बहरहाल सैफ ने ही दोनों के लिए केक भी बनायीं । अर्जुन कहते हैं की हमने खूब मस्ती की और अब मैं  करीना के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी सहज FEEL कर  रहा हूँ । इसे आर बाल्की  डायरेक्ट कर रहे हैं ,




"की एंड का " फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में आर बालिकी  के फेवरेट अमिताभ बच्चन  भी दिखाई देंगे । अमिताभ के साथ बाल्की ने अपने तीनो फिल्मो में काम किया है "चीनी कम " पा " एंड  शमितभ । पहली बार आर बाल्की  ने अर्जुन और करीना के साथ काम कर रहे हैं । करीना भी मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं < अर्जुन और करीना पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं ।


बुधवार, 26 अगस्त 2015

कटरीना के साथ एक नयी प्रेम कहानी -सिद्धार्थ मल्होत्रा


कटरीना के साथ एक नयी  प्रेम कहानी -सिद्धार्थ मल्होत्रा 

सिद्धार्थ मल्होत्रा  अपनी अगली मूवी को लेकर काफी एक्सइटेड  है ,हो भी क्यूं  ना उनकी अगली मूवी कटरीना कैफ के साथ जो है,सिद्धार्थ बताते हैं की यह मूवी एक unique लव स्टोरी होगी ,और इसकी  शूटिंग इस हप्ते से शुरू हो जाएगी ।  अधिकांश मूवी की शूटिंग  UK में की जाएगी ।  "कल जिसने  देखा" सिद्धार्थ और कटरीना की  एक दूसरे के साथ पहली मूवी होगी ।


                                                    30 वर्ष के सिद्धार्थ 32  साल की कटरीना के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं ,उन्होंने बताया की उन्हें इस फिल्म में डिफ़्फरेंट  age प्ले  करने का मौका मिला है. और यही इस मूवी का X FACTOR होगा ,सिद्धार्थ अपने एक्शन ड्रामा ब्रदर्स के हिट होने से उत्साहित हैं और वह खुश हैं की उनका अगला प्रोजेक्ट एक लव स्टोरी है ।

         

                                                    सिद्धार्थ ने कहा की वे काफी rehearsals कर रहे हैं । और कटरीना के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर उत्साहित  हैं ,  उन्होंने कहा बहुत मजा आने वाला है यह एक लाइट लव स्टोरी होगी । 

सोमवार, 24 अगस्त 2015

आलिया के बिकनी सीन पे भारी सिंग इस ब्लिंग ।

आलिया  के बिकनी सीन पे भारी  सिंग इस ब्लिंग । 

शानदार का ट्रेलर रिलीज़  हो गया है ,वैसे  तो लोग इसे  youtube  पे बहुत ज्यादा  देख रहे हैं ,पर मूवी के ट्रेलर में आलिया के बिकनी सीन के अलावा कुछ भी इंट्रेस्टिंग देखने को नहीं मिला ,पंकज कपूर की बाकि मूवीज की तराह ही इसका  कांसेप्ट भी पकाऊ और बोरिंग लग रहा है.




इसी  बीच अक्षय कुमार की "सिंग इस ब्लिंग" का भी ट्रेलर लॉन्च हुआ । सिंह इस ब्लिंग का कांसेप्ट बहुत ही अच्छा लग रहा है है साथ ही उसका प्रेजेंटेशन भी बहुत अच्छी लग रही है … यह फिल्म प्रभुदेवा की बाकि की फिल्मो की तरह ही रोमांटिक कॉमेडी है।






   






एमी जैकशन का बिकनी सीन ,आलिया के बिकनी सीन पर भारी   पड़ता नजर आ रहा है। अब ये तो दर्शकों को  फैसला  करना है की उन्हें कौन सी  मूवी ज्यादा  अच्छी लगती है, और कौन सी मूवी दर्शकों को सिनेमा घरों तक खीच पाती है





शाहिद  कपूर का करियर डूबते सूरज की तरह हो गया था।  पर र राजकुमार और हैदर के बाद लगा की अब उनका करियर ग्राफ फिर से ऊपर चढ़ रहा है पर शानदार का ट्रेलर देखने के बाद लगता है की शाहिद  को अपने स्टारडम से कुछ ज्यादा  लगाव नहीं है ,




क्यूंकि  मूवी के सक्सेस उसके  प्रमोशन और ट्रेलर पर डिपेंड  करता है ,प्रमोशन तो बहुत अच्छा हो रहा है पर ट्रेलर कही से भी अच्छी  नहीं लग रही  है. 
वहीँ "सिंग इस ब्लिंग" दोनों ही सेक्शन में बाजी  मारती नजर आ रही है ।
वैसे दोनों हो फिल्मो की रिलीज़ डेट्स में काफी डिफरेंस है ,दोनों एक दूसरे के मार्किट को प्रभावित नहीं कर पाएंगे । 

शनिवार, 15 अगस्त 2015

"मांझी ' the मॉउंटेन मैन,हुई लिक,१०० करोड़ कमानी की उमीद पर फिरा पानी ।

"मांझी ' the  मॉउंटेन मैन,हुई लिक,१०० करोड़ कमानी की उमीद पर फिरा पानी । 

जिस तरह से मूवी का  परमोशन हो रही था  उस से लग रहा था की मांझी ,कम बज़ट होने के बाद भी १०० करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।




नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज एक ब्रांड बन चुके हैं ,उनकी एक्टिंग स्किल्स के बारे में सब जानने लगे हैं.  मांझी एक रियल स्टोरी बेस्ड मूवी है ,जिसमे माझी नाम के एक व्यक्ति की  स्टोरी है ,जिसने पहाड़ों का सीना चिर कर रास्ता बनाया था ।


\



मांझी में नवाज़ुद्दीन की एक्टिंग स्किल्स को देखने के लिए भीड़ जुटने की उमीद थी पर उस से पहले ही मूवी के लिक होने की खबरे  आ रही है । 





इ स  मूवी को केतन मेहता ने डायरेक्ट किया है , इसमें शिल्पा आप्टे ने माझी की पत्नी का रोल अदा किया है ,




माझी एक लो बज़ट की फिल्म है ,इसके बावजूद भी माझी को देखने एक बड़ी भीड़ की उमीद की जा सकती है ,नवाज़ुद्दीन ने पहले ही कहा है की साल में उनकी बड़े बैनर के साथ साथ लो बज़ट की मूवी भी आती  रहेगी । 
आज कल माझी के डायलॉग सबकी जुबान पर सुनाई देने लगा है ,
"बहुत अकड़ है न रे तुम्हारे में "
,माझी का ट्रेलर भी काफी अच्छी लग रही ,माझी से हम एक एक अच्छी मूवी के साथ साथ १०० करोड़ क्लब में शामिल होने की उमीद कर सकते हैं । 

मंगलवार, 14 जुलाई 2015

WELCOME BACK

डिरेक्टर अनीश बज्मी अपनी नयी फिल्म वैलकम बैक की शूटिंग में लगे हैं ,हल ही में फिल्म का एक सांग शूट हुआ  शूटिंग की  कुछ पिक्स आप भी देखिये -  at Hotel Imperial Palace in Andheri, a western suburb of Mumbai.


                                         जॉन  इब्राहम इस सांग  में श्रुत्ति को  इम्प्रेस करते हुए दिखेंगे ।  



                                   
                                   मैचिंग ड्रेस एंड शूज में श्रुत्ति बहुत ही खूबसूरत लग रही थी ।





                                       इस सांग को गणेश अच्चार्य ने कोरिओग्राफ किया है




 नाना वेलकम की तरह ही वेलकम बैक में भी दिखेंगे ,साथ ही इसकी तीसरी  सीरीज  वेलकम टू  जंगल में भी दिखेंगे ,जॉन और नाना पहले भी टेक्सी नंबर 9211  में साथ काम कर चुके हैं 

मंगलवार, 7 जुलाई 2015

चौदह बॉयज और सोलह गर्ल्स की प्रेम कहानी पर सनी लियॉन का तड़का । स्प्लिट्सविला 8

चौदह बॉयज और सोलह गर्ल्स की प्रेम कहानी पर सनी लियॉन का तड़का । स्प्लिट्सविला 8 

स्प्लिट्स विला  8  MTV पर शुरू  हो गया है ,उसके दो एपिसोड भी दिखाए जा चुके हैं ,इस बार चौदह बॉयज और सोलह गर्ल्स स्प्लिट्स विला में अपने प्यार को तलाशेंगे ।

निखिल चिन्नपा की जगह अब रणविजय  शो को होस्ट करेंगे ,साथ ही सनी लियॉन भी अपनी सेक्सी लुक के साथ शो में दिखाई देंगी ।

ईश बार शो को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए सात एशे कंटस्टेंट को लिया है ,जो पहले भी टेलीविजन पर आ चुके हैं ,
शो में बाकि के सात कंटेस्टेंट से इनका मुकाबला दिलचस्प होगा ।

सनी लियॉन और रणविजय की जोड़ी भी शो की  TRP  बढ़ाएगी ,वैशे रणविजय और सनी एक साथ काफी अच्छे लग रहे है। शो को अच्छी TRP मिल सकती  है ।


                                            स्पिलिट्स विला- की कुछ तस्वीरें