क्या रणबीर का बनेगा तमाशा ।
वैसे तो रणबीर उस खानदान को बिलोंग करते हैं ,जिसने मूवी इंडिस्ट्री को इंडिया में शुरू किया था ,पर आफ्टर बैक तो बैक फ्लॉप्स देने के बाद रणबीर को इस बात का एहसास तो हो ही गया होगा की ,दर्शकों को इस बात से कोई नहीं फर्क पड़ता की आप कौन से खानदान से हो, वो तो बस इंटरटेनमेंट चाहते हैं ,
अब तो रणबीर को भी अपने आने वाली फिल्मों से कुछ ज्यादा ही उम्मीद होगी ,और काफी हद तक तमाशा का ट्रेलर देख कर लगता है की उन्होंने अपने काम पर खूब मेहनत की है ,इम्तियाज़ अली ने फिर से दीपिका और रणबीर के पुराने रीलेशन को भुनाने की कोशिश की है ,और इसमे वो काफी हद तक सफल होते नजर आ रहे हैं ,
रॉय ,और बॉम्बे वैलवेट में रणबीर ने दशकों को काफी निराश किया है ,और उसका रिजल्ट भी उनके सामने है ,
तमाशा काफी अच्छी मूवी लग रही है पर पिछले परफॉरमेंस को देखते हुए लगता है की लोग रणबीर को नहीं दीपिका को देखने थियेटर तक आएंगे ,
रणवीर की लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद ,रणबीर के स्टारडम पर भी खतरा हो सकता है ,जैसे कुछ दिन पहले तक शाहिद कपूर फेस कर रहे थे ,पर उन्हें अच्छा स्क्रिप्ट मिला और र राजकुमार के बाद उनका ग्राफ लगातार बढ़ा है ,
पर रणबीर के फैंस को चिंता करने की जरुरत नहीं है , रणबीर ने अपनी पिछली गलतियों से सीखा है ,और उनके साथ काम कर रहे हैं , जो उनके फिल्म्स को क्राउड दिला सके ,
और इस मामले में रणबीर काफी लकी हैं कि उनके पास वुमन पावर है ,दीपिका के बाद रणबीर की "जग्गा जासूस" आ रही है जिसमे कटरीना कैफ भी उनके साथ हैं ,
अब तो रणबीर की नैया पार वुमन पावर ही लगा सकती है ,और शायद उनकी एक्स और प्रेजेंट गर्लफ्रेंड भी यही चाहती हैं ,की रणबीर की नईया पार लग जाये ।
वैशे रणबीर को वुमन पावर के साथ अच्छी स्टोरी , प्रमोशन और गुड विशेस की भी जरुरत है , जो उनके फैंस हमेशा उनके लिए करते हैं ।
तमाशा की शूटिंग के दौरान रणबीर और दीपिका ने कोर्सिका में खूब मस्ती की है ,मस्ती की विडिओ आप भी देखिए ।
वैसे तो रणबीर उस खानदान को बिलोंग करते हैं ,जिसने मूवी इंडिस्ट्री को इंडिया में शुरू किया था ,पर आफ्टर बैक तो बैक फ्लॉप्स देने के बाद रणबीर को इस बात का एहसास तो हो ही गया होगा की ,दर्शकों को इस बात से कोई नहीं फर्क पड़ता की आप कौन से खानदान से हो, वो तो बस इंटरटेनमेंट चाहते हैं ,
अब तो रणबीर को भी अपने आने वाली फिल्मों से कुछ ज्यादा ही उम्मीद होगी ,और काफी हद तक तमाशा का ट्रेलर देख कर लगता है की उन्होंने अपने काम पर खूब मेहनत की है ,इम्तियाज़ अली ने फिर से दीपिका और रणबीर के पुराने रीलेशन को भुनाने की कोशिश की है ,और इसमे वो काफी हद तक सफल होते नजर आ रहे हैं ,
रॉय ,और बॉम्बे वैलवेट में रणबीर ने दशकों को काफी निराश किया है ,और उसका रिजल्ट भी उनके सामने है ,
तमाशा काफी अच्छी मूवी लग रही है पर पिछले परफॉरमेंस को देखते हुए लगता है की लोग रणबीर को नहीं दीपिका को देखने थियेटर तक आएंगे ,
रणवीर की लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद ,रणबीर के स्टारडम पर भी खतरा हो सकता है ,जैसे कुछ दिन पहले तक शाहिद कपूर फेस कर रहे थे ,पर उन्हें अच्छा स्क्रिप्ट मिला और र राजकुमार के बाद उनका ग्राफ लगातार बढ़ा है ,
पर रणबीर के फैंस को चिंता करने की जरुरत नहीं है , रणबीर ने अपनी पिछली गलतियों से सीखा है ,और उनके साथ काम कर रहे हैं , जो उनके फिल्म्स को क्राउड दिला सके ,
और इस मामले में रणबीर काफी लकी हैं कि उनके पास वुमन पावर है ,दीपिका के बाद रणबीर की "जग्गा जासूस" आ रही है जिसमे कटरीना कैफ भी उनके साथ हैं ,
अब तो रणबीर की नैया पार वुमन पावर ही लगा सकती है ,और शायद उनकी एक्स और प्रेजेंट गर्लफ्रेंड भी यही चाहती हैं ,की रणबीर की नईया पार लग जाये ।
वैशे रणबीर को वुमन पावर के साथ अच्छी स्टोरी , प्रमोशन और गुड विशेस की भी जरुरत है , जो उनके फैंस हमेशा उनके लिए करते हैं ।
तमाशा की शूटिंग के दौरान रणबीर और दीपिका ने कोर्सिका में खूब मस्ती की है ,मस्ती की विडिओ आप भी देखिए ।