गुरुवार, 4 दिसंबर 2014

अक्की की नई "बेबी"

। अक्षय कुमार और नीरज पांडे की प्रसिद्ध जोड़ी ने एक बार फिर "बेबी" के ट्रेलर से दर्शकों का भरपूर रोमांच किया है। ज्यादातर कॉमेडी फिल्म करने वाले अक्षय कुमार एक फिर एक्शन ट्रिक्स करते नजर आएंगे। वैसे अक्षय बॉलीवुड में अपने एक्शन सींस के लिए ही जाने जाते है। 

अक्षय कुमार इस फिल्म देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए अजय की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे है। नीरज ने एक फिर गंभीर साजिश के साथ न्याय किया है। यह ट्रेलर सोशल मिडिया पर काफी धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। 

इसके अलावा इस फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू और मधुरिमा तुली भी मुख्य किरदारों में हैं। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग नेपाल, काठमांडू, दिल्ली और अबू धाबी की विभिन्न लोकेशन पर की गई है। यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी।

सोमवार, 1 दिसंबर 2014

आलिया करेंगी अब इनके साथ रोमांस

ख़बरों की माने तो सुशांत और अलिया बहुत जल्द होमी अदजानिया की रोमांटिक मूवी में साथ दिखाई देंगे 


सुशांत आजकल दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'ब्योमकेश बक्शी' में व्यस्त हैं जबकि आलिया ने हाल ही में शाहिद कूपर के साथ फिल्म 'शानदार' की शूटिंग खत्म की है। अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके ये दो कलाकार जब बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएंगे तो बेशक दर्शकों को कुछ नया और अनोखा ही देखने को मिलेगा।

 होमी अदजानिया ने आलिया और सुशांत को अपनी अगली फिल्म में साइन किया है।ये फिल्म दो दशकों की प्रेम कहानी पर आधारित बताई जा रही है।होमी ने हाल ही में फाइंडिंग फैनी जैशी लिक से हट कर मूवी बना चुके हैं। 
हाल ही में परिणीती ने "कॉफी विथ करन" में सुशांत को अनरोमांटिक बता चुकी हैं। 
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा  उनकी सबसे बड़ी कॉम्पिटिटर आलिया भट्ट सुशांत के साथ कितना पसंद की जाती 
सुशान्त सिंह बहुत जल्द धोनी की बिओग्राफिक मूवी में भी दिखाई देंगे। 

शनिवार, 29 नवंबर 2014

सोनम कपूर की शादी

हम सोनम के रियल नही बल्कि रील लाइफ मे शादी की बात कर रहॆ है। लाइफ मे जिस तरह सोनम करोडो दिलो की धङकन है,अरबाज खान की अाने वाली डर्ामा कामेडी फिल्म "डोली की डोली"मे सोनम एक ऐसी ही चुलबुली गर्ल का किरदार निभा रही है।
वह एक ऐसी दुल्हन के किरदार मे दिखाई देगी ,  
जिससे सभी शादी करना चाहते है।पुल्कित समाट,राज कुमार राव,और वरूण शर्मा, इस मुवी मे दुल्हो के किरदार मे दिखाई देगे।
यह देखना बडा दिलचस्प होगा की अाखिर मे "डोली"यानी सोनम कपूर की डोली कौन सा दूल्हा उठाता है,
हाल ही मे फिल्म का विडियो पास्टर भी रिलीज किया गया,
फिल्म की स्टोरी डोली यानी सोनम की शादी के इर्द गिर्द बुना गया है,
फिल्म के फस्ट लुक मे सोनम अल्हड अौर खुबसुरत दिख रही हैं।
सोनम कपूर फिल्म "डाली की डोली" में।
मलाइका अरोडा खान, सोनम के रील लाइफ की
शादी मे ठुमके लगाएगी।



    

शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

उगली मुवी रिव्युव


कहानी के अनुसार माया (कंगना रनोट), अभय ( रणदीप हुड्डा), तीस्था (नेहा धूपिया) और कलीम (अंगद बेदी) की एक गैंग है 'उंगली', जो करप्ट लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार की गई है। वे अपने उस दोस्त का बदला लेना चाहते हैं, जो एक करप्ट बिजनेसमैन की वजह से कॉमा में चला जाता है। इस दौरान 'उंगली' गैंग करप्ट लोगों को बहुत ही दिलचस्प सजाएं देता है। जैसे भ्रष्ट पुलिसवाले को नोट खिलाना। वे अपनी इनके वीडियोज बनाकर टीवी चैनल्स पर भी भेजते हैं, जिन्हें देखकर पुलिस-प्रशासन परेशान हो जाता है। पुलिस ऑफिसर्स के किरदारों में नजर आ रहे है संजय दत्त और इमरान हाशमी कैसे उंगली गैंग से निपटते हैं, यह पढ़ने से ज्यादा देखने में मजा आएगा


करप्शन के मुद्दे पर पहले भी 'सत्याग्रह', 'स्पेशल 26' और 'सिंघम रिटर्न्स' जैसी कई फिल्में आ चुकी हैं और इसी कड़ी में अब आई है 'उंगली', जो चार लोगों के एक गैंग की कहानी है। एक ऐसा गैंग जो करप्ट सिस्टम को सबक सिखाने के लिए अपना एक अलग रास्ता चुनता है। फिल्म का एक डायलॉग है 'जब घी सीधी और टेढ़ी दोनों उंगली से न निकले तो बीच का रास्ता अपनाना पड़ता है'। इस एक डायलॉग को फिल्म की पूरी थीम माना जा सकता है।


रेंसिल डिसिल्वा का निर्देशन कई जगह लचर नजर आता है।  फिल्म में कई सीन काफी लंबे कर दिए गए, जो बोझिल लगते हैं। हालांकि, फिल्म अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है
शुकु्वार को रिलीज हुई उगली की एक दिन का बाक्स आफिस क्लेक्शन.४ करोड।वहीं  जिद ने सिगल स्रकीन पर अच्छा पर्फाम किया है।
"जेड प्लस" की ओपनिग अच्छी नहीं रही पर मुवी को अच्छे फीड बैक मिल रहे है।
जिसकी वजह से वीक एन्ड तक क्लेक्शन मे सुधार की उम्मीद की जा सकती है।

गुरुवार, 27 नवंबर 2014

सनी सग नही करुगा काम

submit to reddit
मुंबई: फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने अभिनेत्री सनी लियोन के साथ अपनी फिल्म 'उंगली' के गाने में काम करने से मना किया था, बजाय इसके उनका कहना है मौका मिले तो वह जरूर सनी के साथ काम करना चाहेंगे.

कुछ समय पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि इमरान ने सनी के साथ काम करने का ऑफर ठुकरा दिया था, लेकिन इमरान ने इन खबरों को बकवास करार दिया.

इमरान ने कहा, "मैंने कभी भी सनी लियोनी के साथ काम करने से मना नहीं किया, यह सब अफवाहें हैं, जब प्रोड्यूसरों ने सनी से तारीखें मांगी थीं, तब वह व्यस्त थीं, हमें साथ में तारीखें नहीं मिल रही थीं."

इमरान ने आगे कहा, "यदि अच्छी कहानी का ऑफर आता है तो भविष्य में जरूर सनी के साथ काम करना चाहूंगा."

इमरान इस समय फिल्म 'उंगली' के प्रचार में व्यस्त हैं. यह पूछने पर कि फिल्म को बड़े पैमाने पर प्रचारित क्यों नहीं किया जा रहा है, उनका जवाब था, "मुझे प्रचार की पॉलिसियों के बारे में नहीं मालूम. मैं अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहा हूं, व्यस्त होने के बावजूद समय निकाल रहा हूं."

रेनसिल डीसिल्वा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'उंगली' में अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

बुधवार, 26 नवंबर 2014

फेमिना गर्लस्।

इसी साल जुलाई मे अालिया ने प्राग के लिए फोटो  सुट किया।अोर अब अालिया का नया मैगजिन कवर अाया है।फॆमिना के लिए।
ब्लेक डेस मे अालिया कुछ ज्यादा ही अच्छी लग रही है।
युनिक हेयर स्टाइल,अोर लोलिटा सुज,के साथ खिची गई इस पिक मे हाइवे फेम अालिया ने ये साबित. कर दिया है कि बी टाउन मे वो किसी से कमनहीं है।
अालिया के नालेज. को लेकर सोसल मीडिया साइटस् पर हमेशा  मजाक बनता रहा है।पर अालिया ने "जीनियस ओफ द इयर "से ये बता दिया की वह अपने काम को लेकर कितनी सजग है।इस से पहले भी कई बालीवुड बेब्स ने फेमिना के लिए. फोटो सूट किया है।
फिक्स मे देख कर बताइये कि किस बालीवुड बेब्स की  फेमिना कवर पिक सेक्सिएस्ट है,अौर कौन है बालीवुड की स्टाइल अाइकन?

इस से पहले दीपिका और करीना भी फेमिना के कवर पर सा चुकी  है।

बात स्टाइल और फैशन की हो तो सोनम और प्रियका और सोनमको कोई कैसे भूल सकता है।




,
अाशिकी  फेम श्रद्धा कपूर,
र्किकेटर विराट की लव लेडी,
सेक्सी कटरीना कैफ,
इवर गर्ीन माधुरी भी फेमिना फेस बन चुकी हैं
कौन है अापकी फेवरेट फेमिना गर्ल कमेट करे।

मंगलवार, 25 नवंबर 2014

upcoming movies of Bollywood's hoties.


Great movies coming up, led by Bollywood's gorgeous ladies.
Move over heroes. It's time for the heroines to take centrestage.
The year 2014 saw quite a few women-centric movies on the marquee, many of them becoming quite successful.
2015 has quite a few such movies lined up as well.
Take a look:

Aishwarya Rai Bachchan, JazbaaRelease date: To be announced
Aishwarya Rai Bachchan
Image: Aishwarya Rai Bachchan. Photograph: Andreas Rentz/Getty Images
Aishwarya will make her comeback in Sanjay Gutpa's high octane drama called Jazbaa, co-starring Shabana Azmi and Irrfan. The shooting is slated to start in January.
The actress was last seen in 2010'sGuzaarish.

Bipasha Basu, AloneRelease date: January 16
Karan Singh Grover and Bipasha Basu on the sets of Alone
Image: Karan Singh Grover and Bipasha Basu on the sets of Alone.
Bipasha Basu plays conjoined twins in Alone.
A horror-thriller tale, with a love story thrown in, the film has been directed by Bhushan Patel (of 1920 - Evil Returns and Ragini MMS-2 fame)
The film co-stars Karan Singh Grover.
Sonam Kapoor, Dolly Ki DoliRelease date: February 6
Sonam Kapoor
Image: Sonam Kapoor
Sonam Kapoor finds herself in yet another fun set-up with Dolly Ki Doli, where she plays the titular role.
Directed by Abhishek Dogra, the film co-stars Pulkit Samrat, Rajkummar Rao and Varun Sharma.

Sunny Leone, LeelaRelease date: April 10
Sunny Leone in Leela
Image: Sunny Leone in Leela.
Bobby Khan's Leela promises to be an exotic tale, starring Sunny Leone.
Jay Bhanushali, who was seen inThe Hate Story 2, will star opposite her.

Deepika Padukone, Piku
Release date: April 30
Amitabh Bachchan and Deepika Padukone on the sets of Piku
Image: Amitabh Bachchan and Deepika Padukone on the sets ofPiku.
Deepika Padukone experiments withPiku, a film centered around her.
Directed by Shoojit Sircar (of Madras Cafe fame), Piku is a comedy about a father-daughter relationship. Deepika's father is played by Amitabh Bachchan.
Irrfan also stars in the film.

Calendar Girls Release date: May 1
A still from Calendar Girls
Image: A still from Calender Girls.
Except for a solitary still from the film, which doesn't reveal any faces,Calendar Girls doesn't reveal much.
Directed by Madhur Bhandarkar, the film is expected to be a cocktail of shock, realism and glamour.

Anushka Sharma, NH-10Release date: To be announced
Neil Bhoopalam and Anushka Sharma in NH-10
Image: Neil Bhoopalam and Anushka Sharma in NH-10
Anushka Sharma starts off her production house with NH-10, in film she also stars in.
A thriller, directed by Navdeep Singh (of Manorama - Six Feet Under fame), the film also stars Neil Bhoopalam.

Sunny Leone, One Night StandRelease date: To be announced
Sunny Leone
Image: Sunny Leone
With a title like One Night Stand, and starring Sunny Leone, there shouldn't be much left to imagination.
But first-time filmmaker Jasmine D'Souza promises that the film will be more than just glamorous, and will have plenty of drama.

Priyanka Chopra, Madamji
Release date: To be announced
Priyanka Chopra
Image: Priyanka Chopra.
After Mary Kom, Priyanka hopes to grab another performance-oriented role, and Madhur Bhandarkar'sMadamji might just be that.
The duo, who had collaborated onFashion earlier, promise a lot of drama in this film.

Sunny Leone, Karishma Tanna, Tina And LoloRelease date: To be announced
Karishma Tanna and Sunny Leone in Tina and Lolo
Image: Sunny Leone and Karishma Tanna in Tina And Lolo.
Sunny Leone obviously has a lot on her plate.
The actress will be seen yet again in Tina And Lolo, an action movie directed by Devang Dholakia.
It also stars Karishma Tanna.

सोमवार, 24 नवंबर 2014

salman's new girl friend.


That's how Salman introduced Iulia Vantur at sis Arpita's wedding.
After Sangeeta Bijlani, Somy Ali, Aishwarya Rai and Katrina Kaif, Salman Khan is once again introducing a lady as his "girlfriend".
At his sister Arpita Khan's wedding Salman Khan and Iulia Vantur were always together.
 
There have been rumours linking him to Jacqueline Fernandez and Daisy Shah, but the fact is that Salman is in love with Iulia.
She is very comfortable with his family too. Reportedly, Salman introduced the diva as ‘Meet my girl’ at his sister’s wedding.
Back in Mumbai, Iulia is staying in a 5-star hotel in Bandra, which is a stone's throw from Salman's apartment.

रविवार, 23 नवंबर 2014

shooting start of mjd

Director Ashutosh Gowariker's much talked about historical drama titled Mohenjodaro is all set to go on floors from October 2014. The shooting of the film starring Hrithik Roshan in the lead with newcomer Pooja Hegde will begin in South Africa. Ashutosh has collaborated with Disney India to co-produce the film.

hritik charge 50 cr for this movie.

govinda six pack abs for happy ending.

Its a new beguning for him.
Lets see whts gona be happend.