बुधवार, 26 नवंबर 2014

फेमिना गर्लस्।

इसी साल जुलाई मे अालिया ने प्राग के लिए फोटो  सुट किया।अोर अब अालिया का नया मैगजिन कवर अाया है।फॆमिना के लिए।
ब्लेक डेस मे अालिया कुछ ज्यादा ही अच्छी लग रही है।
युनिक हेयर स्टाइल,अोर लोलिटा सुज,के साथ खिची गई इस पिक मे हाइवे फेम अालिया ने ये साबित. कर दिया है कि बी टाउन मे वो किसी से कमनहीं है।
अालिया के नालेज. को लेकर सोसल मीडिया साइटस् पर हमेशा  मजाक बनता रहा है।पर अालिया ने "जीनियस ओफ द इयर "से ये बता दिया की वह अपने काम को लेकर कितनी सजग है।इस से पहले भी कई बालीवुड बेब्स ने फेमिना के लिए. फोटो सूट किया है।
फिक्स मे देख कर बताइये कि किस बालीवुड बेब्स की  फेमिना कवर पिक सेक्सिएस्ट है,अौर कौन है बालीवुड की स्टाइल अाइकन?

इस से पहले दीपिका और करीना भी फेमिना के कवर पर सा चुकी  है।

बात स्टाइल और फैशन की हो तो सोनम और प्रियका और सोनमको कोई कैसे भूल सकता है।




,
अाशिकी  फेम श्रद्धा कपूर,
र्किकेटर विराट की लव लेडी,
सेक्सी कटरीना कैफ,
इवर गर्ीन माधुरी भी फेमिना फेस बन चुकी हैं
कौन है अापकी फेवरेट फेमिना गर्ल कमेट करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें