ख़बरों की माने तो सुशांत और अलिया बहुत जल्द होमी अदजानिया की रोमांटिक मूवी में साथ दिखाई देंगे
सुशांत आजकल दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'ब्योमकेश बक्शी' में व्यस्त हैं जबकि आलिया ने हाल ही में शाहिद कूपर के साथ फिल्म 'शानदार' की शूटिंग खत्म की है। अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके ये दो कलाकार जब बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएंगे तो बेशक दर्शकों को कुछ नया और अनोखा ही देखने को मिलेगा।
होमी अदजानिया ने आलिया और सुशांत को अपनी अगली फिल्म में साइन किया है।ये फिल्म दो दशकों की प्रेम कहानी पर आधारित बताई जा रही है।होमी ने हाल ही में फाइंडिंग फैनी जैशी लिक से हट कर मूवी बना चुके हैं।
हाल ही में परिणीती ने "कॉफी विथ करन" में सुशांत को अनरोमांटिक बता चुकी हैं।
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा उनकी सबसे बड़ी कॉम्पिटिटर आलिया भट्ट सुशांत के साथ कितना पसंद की जाती
सुशान्त सिंह बहुत जल्द धोनी की बिओग्राफिक मूवी में भी दिखाई देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें