बुधवार, 15 अप्रैल 2015

वापस अाई तनु अौर मनू की जोङी।


अाज सुबह ही खबर अायी है, की तनु वेड्स मनू के मेकरस् ने तनु वेड्स मनू रिटर्न् का टेलर लान्च किया है।

कगना के फैन इस मुवी मे उनके क्वारकी अवतार को जरुर पसन्द करेंगे,कगना ने इस मुवी मे तनु के साथ साथ एक टामबाय एथलीट का भी रोल प्ले किया है।
यानी इस मुवी मे अाप कगना को डबल रोल मे देखेंगे। 

अाऱ माधवन अौर कंगना के अलावा जिमी शेरगिल और दीपक डोबरियाल जिसने तनु वेड्स मनु मे  अपने काम से प्रभावित किया था।
मुवी मे अापको उतर भारत का फ्लेवर देखने को मिलेगा।
यह फिल्म २२ म ई को सिनेमा घरों मे अायेगी।
सुट पर माधवन अौर कंगना वोट पर घूमते हुए नजर अाये।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें