शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015

TOP-10 reachest person in India.


Its raining billionaires in India. For the first time, India is placed among the top three countries with the most number of billionaires in the world.
India beat Russia and the UK to win the third place with 97 billionaires, 27 more than 2014.
Reliance Industries' chairman Mukesh Ambani tops the Hurun list of richest Indians in 2015.

Meet the 10 richest Indians...
Mukesh Ambani
Chairman, Reliance Industries

Rank: 1
Wealth: $20 billion
Rise in wealth (YoY): 11%Global rank: 41



Dilip Shanghvi
Chairman, Sun Pharma
Rank: 2
Wealth: $17 billion
Rise in wealth (YoY): 26%Global rank: 53


Shapoorji Pallonji Mistry
Rank: 3
Wealth: $16 billion  Rise in wealth (YoY): 33%Global rank:  60


Azim Premji, chairman, Wipro

Rank: 4
Wealth: $14 billion  Rise in wealth (YoY): 4%Global rank:  74 .  


Shiv Nadar, chairman, HCL Technologies
Rank: 5
Wealth: $11 billion
Rise in wealth (YoY): nilGlobal rank: 104

Kumar Mangalam Birla, chairman, Aditya Birla Group
Rank: 6
Wealth: $10 billion
Rise in wealth (YoY):32%Global rank: 120

Sunil Mittal and family
Rank: 7
Wealth: $10 billionRise in wealth (YoY): 47%Global rank: 120


Anand Burman & family
Rank: 8
Wealth: $5.8 billion
Global rank: 120


Uday Kotak, executive vice chairman and managing director, Kotak Bank.
Rank: 9
Wealth: $5.4 billion
Rise in wealth (YoY): 20%Global rank: 218

Gautam Adani, chairman, Adani Group 
Rank: 10
Wealth: $20 billion
Rise in wealth (YoY): 26%Global rank: 240.

गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

मंगलवार, 21 अप्रैल 2015

कैसे बने बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत।


गेट्स का जन्म सिएटल,वॉशिंगटनमें,विलियम एच के यहाँ हुआ। गेट्स, सीनियर  और मरी मैक्‍सवेल गेट्स उनका परिवार धनी था, उनके पिता एक प्रमुख वकील थे, उनकी माँप्रथम इंटरस्टेट बैंक सिस्टम  औरयूनाइटेड वे के निदेशक मंडल मे सेवारत थीं और उनकी पिता, जे.डब्ल्यू.मैक्‍सवेल, एकराष्‍ट्रीय बैंक (national bank) के अध्‍यक्ष थे।
गेट्स की एक बड़ी बहन, क्रिस्टी (क्रिस्तिंने) और एक छोटी बहन, लिब्बी है। वे अपने परिवार में सम नाम के चौथे व्यक्ति थे, लेकिन विलियम गेट्स III या "ट्रे" के नाम से जाने जाते थे क्योंकि उनके पिता ने अपने नामांत में III जोड़ना छोड़ दिया था। उनके जीवन के प्रारंभिक काल में उनके माता पिता के मन में उनकेलिए कानून का कैरियर था।
वह तेरह वर्ष की उम्र में लेकसाइड स्कूल नामक प्रस्तुति विद्यालय में भर्ती हुए. जब वे आठवीं कक्षा में थे, विद्यालय के मदर क्लब ने लेकसाइड स्कूल के रद्दी सामानों की बिक्री से प्राप्ति का उपयोग विद्यालय के छात्रों के लिए एक ऐएसआर - 33दूरटंकण (teletype)टर्मिनल तथाजनरल इलेक्ट्रिक  (जी.ई .) कंप्यूटर पर एक कंप्यूटर समय्खंड खरीदने के लिए किया.
गेट्स ने BASIC (BASIC) में GE सिस्टम की प्रोग्रामिंग में रूचि दिखाई और उन्हें उनकी इस रूचि के लिए गणित की कक्षाओं से छूट दी गई। उन्होंने अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम इस मशीन पर लिखा : जो था टिक-टैक-टो  का कार्यान्वयन और उपयोगकर्ता को कंप्यूटर से खेल खेलने का अवसर प्रदान करता था।
गेट्स इस मशीन से सहज आकर्षित थे कि कैसे यह हमेशा सॉफ़्टवेयर कोड सठिक संपादित करता है। बाद में इस क्षण को पीछे मुड कर देखते हुए उन्होंने टिप्पणी की और कहा, "मशीन में जरुर कुछ गूढ़ बात रही होगी."मदर क्लब के दान का अर्थ समाप्त हो जाने के बाद, वे अन्य छात्रों के साथ डीईसी पीडीपी मिनी कंप्यूटरों सहित सिस्टमों पर समय मांगते रहे. इनमें से एक सिस्टम पीडीपी-१० कंप्यूटर सेण्टर कारपोरेशन (सीसीसी) का था, जिसके द्वारा लेकसाइड के चार छात्रों - गेट्स, पाल एलेन ,रिक वेइलैंड और केंट एवंस पर पुरे गर्मी महीने के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया गया ---जब उन्हें ऑपरेटिंग सिस्टम में रहे खामिओं का अपव्यवहार कर निःशुल्क कंप्यूटर में समय प्राप्त करते हुए पकड़ा गया था।
प्रतिबंध के अंत में, चारों छात्रों ने नि:शुल्क कंप्यूटर समय के बदले में सीसीसी के सॉफ्टवेर को खामिओं से मुक्त करने की पेशकश की.दूरटंकण मध्यम से सिस्टम के उपयोग के बजाए, गेट्स सीसीसी के कार्यालयों में जाते रहे और विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सोर्स कोड  जो किफोर्टरन , लिस्प औरमशीन भाषा सहित सिस्टमों में व्यवहृत होते हैं, का अध्ययन किया। सीसीसी के साथ यह व्यवस्था 1970 तक चलती रही, जब वह बंद हो गई। अगले वर्ष, इन्फोर्मेशन साइंसेस आइएनसी. लेकसाइड के चार छात्रों को कंप्यूटर समय एवं रॉयल्टी उपलब्ध कराकरकोबोल (COBOL), पर एक पेरोल प्रोग्राम लिखने के लिए किराए पर रख लिया। जब प्रशासकों को उनके प्रोग्रामिंग क्षमताओं के बारे में जानकारी हुई, गेट्स कक्षाओं में छात्रों को अनुसूचित करने के लिए विद्यालय हेतु एक कंप्यूटर प्रोग्राम लिखा. वे कोड में इसतरह संशोधन किए ताकि उन्हें अधिकांश महिला छात्राओंवाली कक्षाओं में रखा जाता रहे.बाद में उन्होंने वर्णन किया कि " एक मशीन, जिसपर मैं इतना भ्रान्ति रहित सफल प्रदर्शन कर सकता था, से मुझे चीरकर अलग करना कठिन था। 17 वर्ष की आयु में, गेट्स एलन के साथ मिलकर, इंटेल 8008 प्रोसेसर (Traf-O-Data) पर आधारित यातायात काउनटर(traffic counter) बनाने के लिए ट्राफ-ओ-डाटा (Intel 8008) के नाम से एक उपक्रम बनाया.
गेट्स लेकसाइड स्कूल से वर्ष 1973 में स्नातक हुए .संयुक्त राज्य में कॉलेज दाखिले के लिए मानकीकृत परीक्षा SATs में वे 1600 में 1590 अंक प्राप्त किए, एवं तत्पश्चात सन् 1973 में हारवर्ड कॉलेज में उनका नामांकन हुआ। हालांकि हार्वर्ड में, उन्हें अपने भविष्य के व्यापारिक साझीदारस्टीव बल्ल्मेर मिले, जिन्हें बाद में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में नियुक्त किया। उन्हें हार्वर्ड में कंप्यूटर वैज्ञानिक क्रिस्टोस पपदिमित्रिऔ  भी मिलें जिनसे वे एल्गोरिदम से सम्बंधित एक लिखत पर साँझा सहयोग प्राप्त की.हार्वर्ड में, छात्रावस्था में, उनका अध्यन का कोई निश्चित योजना नही था और अंततः वर्ष 1975 में उन्होंने विदा ले लिया।
इंटेल के इंटेल 8080 जारी करने के बाद गेट्स ने महसूस किया कि यही प्रथम कंप्यूटर चीप है जिसका मूल्य $200 से कम है, BASIC में कम कर सकता है तथा उस समय प्राप्त व्यक्तिगत कंप्यूटर के अन्दर चलनेवाला सबसे वहनयोग्य चीप है। उन्होंने तय किया कि यही एक मौ है समय का फायदा उठाने का एवं पॉल एलन के साथ एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी का शुभारम्भ करने का फ़ैसला लिया .उन्होंने अपने माता पिता से इस निर्णय के सबध में आलोचना की थी, जो कि गेट्स के सॉफ्टवेर कंपनी प्रारम्भ करने के तीब्र समर्थक रहे थे।

बुधवार, 15 अप्रैल 2015

वापस अाई तनु अौर मनू की जोङी।


अाज सुबह ही खबर अायी है, की तनु वेड्स मनू के मेकरस् ने तनु वेड्स मनू रिटर्न् का टेलर लान्च किया है।

कगना के फैन इस मुवी मे उनके क्वारकी अवतार को जरुर पसन्द करेंगे,कगना ने इस मुवी मे तनु के साथ साथ एक टामबाय एथलीट का भी रोल प्ले किया है।
यानी इस मुवी मे अाप कगना को डबल रोल मे देखेंगे। 

अाऱ माधवन अौर कंगना के अलावा जिमी शेरगिल और दीपक डोबरियाल जिसने तनु वेड्स मनु मे  अपने काम से प्रभावित किया था।
मुवी मे अापको उतर भारत का फ्लेवर देखने को मिलेगा।
यह फिल्म २२ म ई को सिनेमा घरों मे अायेगी।
सुट पर माधवन अौर कंगना वोट पर घूमते हुए नजर अाये।



शनिवार, 11 अप्रैल 2015

यामी गौतम की कुछ खास और चुनिंदा फोटो्ग्राफ।























दिल धङकने दो का पोस्टर लान्च।

फरहान अख्तर,पर्ियका चोपङा, अनिल कपूर अभिनीत फिल्म का पहला पोस्टर अाज रिलीज हो गया है।सोनम कपूर ने अपने टिवीट् र अकाउट से इसे शेयर किया है अौर कहा बेस्ट आफ लक DDD team ।"दिल धङकने दो"इस साल की गर्मियों मे रिलीज होगी।DDD एक रोमांटिक फिल्म है,जिसमे विराट कोहली की लव लेडी अनुष्का शर्मा भी है।

इसके अलावा शेफाली शाह,अौर काफी समय से बङे परदे से दुर रहे राहुल बोस भी नजर अायेगे।
फिल्म का निर्देशन फरहान की बहन जोया अख्तर ने किया है।

DDD की टीम ने होली भी साथ. मनाया जॊया और रनवीर कुछ इस तरह सेट पर होली खेलते नजर अाये।

रविवार, 5 अप्रैल 2015

काजोल -शाहरुख फिर एक साथ


 पर्दे पर सबसे सफल मानी जाने वाली जोड़ी शाहरूख खान और काजोल को एक बार फिर अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ के जरिए दर्शकों के सामने लाने जा रहे निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा है कि इस साल क्रिसमस के मौके पर यह फिल्म प्रदर्शित होगी।
गोवा राज्य फिल्मोत्सव में भाग लेने के लिए शहर आए शेट्टी ने कहा कि इस समय वह इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से रोहिट शेट्टी के तरीके की फिल्म है। हास्य पर आधारित ‘दिलवाले’ फिल्म का निर्माण शेट्टी और शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान कर रही हैं। शाहरूख खान और काजोल के अलावा फिल्म में वरूण धवन और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
उन्होंने कहा कि ‘गोलमाल’ और ‘सिंघम’ श्रृंखला के पूर्व की उनकी फिल्मों के जैसे ही इस फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग गोवा में की जाएगी। मुंबई में पिछले महीने फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई 

बुधवार, 1 अप्रैल 2015

इस खूबसूरत अभिनेत्री ने किया खुलासा बचपन मे हुआ था यौन शोषण।

। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस सोमी अली महज 5 साल की उम्र में यौन शोषण का शिकार हुई थी। यह खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है। 

एक इंटरव्यू के दौरान सोमी अली ने कहा, मैं पाकिस्तान में ऎसे माहौल में बड़ी हुई जहां घरेलू हिंसा सामान्य बात है। वहां महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा होती रहती है। मेरी मां की कई फ्रेंड्स इससे पीडित थी। जब भी मैं अपनी मां से उनके चोट के निशानों के बारे में पूछती, वह उनके सीढियों से गिरने की बात कहती।

सोमी ने बचपन में अपने साथ हुई छेड़छाड़ का खुलासा करते हुए कहा, वह बचपन में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थी जब वह महज 5 साल की थी। इस दर्द को मैं कभी भुला नहीं पाई। 


जब कभी यूएस में मुझे स्कूल या यूनिवर्सिटी में बुलाया जाता तो मैं इस बात को जरूर बच्चों के साथ शेयर करती। मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर करती ताकि किसी के साथ ऎसा हो तो अपने दर्द को दूसरों के साथ बांट सके ना की शर्मिन्दा महसूस करें।

सोमी अली इन दिनों फ्लोरिडा नो मोर टियर्स नामक एनजीओ चलाती हैं, जो असहाय महिलाओं की सहायता करती है।