गुरुवार, 4 दिसंबर 2014

अक्की की नई "बेबी"

। अक्षय कुमार और नीरज पांडे की प्रसिद्ध जोड़ी ने एक बार फिर "बेबी" के ट्रेलर से दर्शकों का भरपूर रोमांच किया है। ज्यादातर कॉमेडी फिल्म करने वाले अक्षय कुमार एक फिर एक्शन ट्रिक्स करते नजर आएंगे। वैसे अक्षय बॉलीवुड में अपने एक्शन सींस के लिए ही जाने जाते है। 

अक्षय कुमार इस फिल्म देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए अजय की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे है। नीरज ने एक फिर गंभीर साजिश के साथ न्याय किया है। यह ट्रेलर सोशल मिडिया पर काफी धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। 

इसके अलावा इस फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू और मधुरिमा तुली भी मुख्य किरदारों में हैं। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग नेपाल, काठमांडू, दिल्ली और अबू धाबी की विभिन्न लोकेशन पर की गई है। यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी।

सोमवार, 1 दिसंबर 2014

आलिया करेंगी अब इनके साथ रोमांस

ख़बरों की माने तो सुशांत और अलिया बहुत जल्द होमी अदजानिया की रोमांटिक मूवी में साथ दिखाई देंगे 


सुशांत आजकल दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'ब्योमकेश बक्शी' में व्यस्त हैं जबकि आलिया ने हाल ही में शाहिद कूपर के साथ फिल्म 'शानदार' की शूटिंग खत्म की है। अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके ये दो कलाकार जब बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएंगे तो बेशक दर्शकों को कुछ नया और अनोखा ही देखने को मिलेगा।

 होमी अदजानिया ने आलिया और सुशांत को अपनी अगली फिल्म में साइन किया है।ये फिल्म दो दशकों की प्रेम कहानी पर आधारित बताई जा रही है।होमी ने हाल ही में फाइंडिंग फैनी जैशी लिक से हट कर मूवी बना चुके हैं। 
हाल ही में परिणीती ने "कॉफी विथ करन" में सुशांत को अनरोमांटिक बता चुकी हैं। 
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा  उनकी सबसे बड़ी कॉम्पिटिटर आलिया भट्ट सुशांत के साथ कितना पसंद की जाती 
सुशान्त सिंह बहुत जल्द धोनी की बिओग्राफिक मूवी में भी दिखाई देंगे।